विश्व मानवाधिकार दिवस न्याय और अधिकारों के प्रति जागरूकता का पर्व.. न्यायाधीश शिवहरे
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में बच्चों को संबोधित करते हुए श्री प्रशांत कुमार शिवहरे प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को मानवाधिकारों के महत्ता और विधिक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि मानवाधिकार हर व्यक्ति का जन्म सिद्ध अधिकार है, समानता, स्वतंत्रता और गरिमा मानवाधिकारों के मूल तत्व है।
श्री बी आर साहू द्वितीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश सक्ती द्वारा भारतीय संविधान में उल्लेखित मानवाधिकार पर विस्तार से जानकारी दी और विशेष रूप से बच्चों के लिए लागू होने वाले शिक्षा के अधिकारों की जानकारी दी। महेश अग्रवाल अधिवक्ता मानव अधिकार पर संक्षिप्त में जानकारी दी। अंत में प्राचार्य डॉ शालू पाहवा द्वारा अतिथियों का अभार व्यक्त किया।
विधिक साक्षरता शिविर के दौरान मंच संचालन मंजू चंद्रा द्वारा किया गया। उक्त साक्षरता शिविर में प्रोफेसर अमित शर्मा, मेघनाथ जायसवाल, अजीत जान सहित समस्त प्रोफेसर उपस्थित रहे एवं तालुका विधि सेवा समिति शक्ति के पैरा लीगल वॉलिंटियर मनीष कुमार साहू एवं प्रहलाद बंजारे उपस्थित रहे।