पर्यावरण दिवस पर पार्षद नरेंद्र देवांगन ने किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
कोरबा नगर निगम वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण आज केवल चर्चा का विषय ना होते हुए एक जीवन जीने की पद्धति हो। इस पर सबको गंभीरता से चिंतन करते हुए इसको मात्र चर्चा विषय ही नहीं मानना है, बल्कि इसको समाज केप्रत्येक जन सहयोग के माध्यम से अपने आप मे आत्मसात करते हुए इसको अपने जीवन शैली में शामिल करना होगा।अपने चारों ओर का जो हमारा पर्यावरण है। उसको ठीक करना है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि पेड़ लगाना, पानी बचाना, पॉलिथीन को जीवन से हटाना, तीन बिंदुओं को ध्यान रखते हुए जनसहयोग के माध्यम से जनता को जागृत करते हुए इसको एक जन आन्दोलन बनाना है।
इसको हमने स्वयं अपने से प्रारंभ करते हुए समाज के प्रत्येक जन जन तक पहुंचाना है। अगर पर्यावरण मे, पेड़-पौधे, जल, वायु नहीं मिलेगी तो जीव-जंतुओं का जीना मुश्किल हो जायेगा। यानी कि जीवन जीना ही संभव नहीं हो पायेगा। पॉलिथीन पर्यावरण के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती है। हमें प्लास्टिक मुक्त शहर बनाना होगा।