Chhattisgarhछत्तीसगढ

Raipur News – गुरुदेव अब्रसिव प्लांट में करंट से मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग कर रहे परिजन गिरफ्तार

रायपुर – तिल्दा-नेवरा के पास ग्राम पंचायत छपोरा भींभौरी स्थित गुरुदेव अब्रसिव प्लांट में मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। घटना प्लांट में 31 मई को मोटर की मरम्मत करते समय हुई थी। 23 साल के हर्ष यादव ने मौके पर दम तोड़ दिया था।

CG News – तीरथगढ़ वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा… 17 साल के नाबालिग की गिरने से मौत

मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने शव को रखकर प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू किया। लेकिन पुलिस ने मुआवजे की मांग कर रहे परिजनों और ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी को विधानसभा थाने ले जाया गया है। मृतक के पिता को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है।

पैसा मांग करने पर आरोपी ने महिला को उतारा मौत के घाट

प्रदर्शनकारियों में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य भी शामिल थे। सभी प्लांट मालिक से उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांट प्रबंधन मजदूरों से लगातार 24 से 36 घंटे तक काम लेता है। इससे मजदूरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को खतरा बना रहता है। प्लांट मैनेजर टीपी निराला ने कहा कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी मांगों पर विचार किया जा रहा है।