AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG : सगाई में पहना हेलमेट… सड़क हादसे में पिता को खोने के बाद लोगों को किया जागरुक, हेलमेट पहनकर निभाई रस्में
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के जरवाही में रहने वाले युवक बीरेंद्र साहू ने 2022 में पिता को एक सड़क हादसे में खोने के बाद पूरा परिवार लोगों को हेलमेट बांटने का काम कर रहे हैं। अब तक युवक ने निशुल्क 1000 से अधिक हेलमेट लोगों को बांट चुका है। डोंगरगढ़ ब्लॉक के गांव जरवाही गाँव में रहने वाले बीरेंद्र साहू की सगाई डोंगरगांव ब्लॉक के करियाटोला की ज्योति साहू के साथ हुई। सगाई रस्म के दौरान ही दोनों ने एक दूसरे को पहले अंगूठी पहनाई फिर हेलमेट पहनकर सुरक्षा को लेकर जागरूकता का संदेश दिया।
CG : सगाई में पहना हेलमेट… सड़क हादसे में पिता को खोने के बाद लोगों को किया जागरुक, हेलमेट पहनकर निभाई रस्में