GamesNATIONAL

Womens World Cup 2025: बांग्लादेश की हार ने खोला भारत के सेमीफाइनल का रास्ता, जानिए कैसे मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट?

Womens World Cup 2025: ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का 21वां मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में 20 अक्टूबर को खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने खुद अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की महिला टीम को आखिरी 36 गेंदों पर सिर्फ 30 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बाकी थे, लेकिन टीम ने सात रन से मैच गंवा दिया। इस हार के साथ बांग्लादेश वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई।

Chhattisgarh : हाथियों का आतंक गांव में.. घरों और फसलों को भारी नुकसान, वन विभाग अलर्ट पर

आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने खोए 4 विकेट

श्रीलंका को मामूली स्कोर पर रोकने के बाद बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा शानदार ढंग से शुरू किया था। निगार सुल्ताना ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया और टीम को जीत की ओर बढ़ाया। इससे पहले शर्मिन अख्तर भी अर्धशतक जड़कर रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटी थीं। लेकिन इसके बाद टीम ऐसी लड़खड़ाई जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। चमारी अटापट्टू के आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाए, जिनमें एक रन आउट भी शामिल था। बांग्लादेश का स्कोर एक समय 176/3 रन था लेकिन अगले 18 रन बनाने में 6 विकेट गिर गए। इस तरह बांग्लादेश के हाथ से बड़ी जीत निकल गई।

CG में जुआ पकड़ने निकली पुलिस, अज्ञात हमलावरों ने आरक्षक की बाइक में लगाई आग

भारत की राह हुई आसान

बांग्लादेश की हार से सबसे ज्यादा फायदा मेजबान भारतीय टीम को मिला है। बांग्लादेश के बाहर होने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और भी मजबूत हो गई हैं।

भारत फिलहाल पांच मैचों में चार पॉइंट लेकर पॉइंट्स टेबल चौथे स्थान पर है और उसके दो मुकाबले बाकी हैं। भारत अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड और फिर बांग्लादेश से खेलना है। अगर भारत दोनों मैच जीतता है, तो सेमीफाइनल में उसका स्थान पक्का हो जाएगा। यही नहीं, अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो वह आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, भले ही बांग्लादेश के खिलाफ नतीजा कुछ भी हो।