Chhattisgarhछत्तीसगढ

नए साल की बड़ी पहल: वंदे भारत एक्सप्रेस में अब महिला टीसी संभालेंगी कमान

बिलासपुर : नए साल में रेलवे ने एक नई और सराहनीय पहल की है. बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में महिला टिकट चेकिंग स्टाफ की तैनाती की है. यह कदम यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण को भी मजबूती दे रहा है. दरअसल, बिलासपुर–नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रीमियम ट्रेन है, जहां यात्रियों को आधुनिक और सुरक्षित सुविधाएं दी जाती हैं. इसी कड़ी में रेलवे द्वारा महिला टिकट चेकिंग स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.

Chhattisgarh : तहसील परिसर में किसानों का धरना, तहसीलदार के खिलाफ लगाए मुर्दाबाद के नारे

1 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन में निशा, प्रियंका और प्रीति ने बतौर महिला टिकट चेकिंग स्टाफ अपनी ड्यूटी संभाली. ये तीनों महिला कर्मचारी ट्रेन में टिकट जांच और सहयोग का दायित्व निभा रही हैं. फिलहाल शुरुआती चरण में कुल 3 महिला स्टाफ को तैयार किया गया है. सुरक्षा और संचालन के लिहाज से अभी इनके साथ पुरूष स्टाफ भी तैनात किया गया है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिला स्टाफ स्वतंत्रत रुप से पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगी.

Amit Baghel: अमित बघेल को नहीं मिली राहत, 16 जनवरी तक बढ़ी ज्यूडिशल कस्टडी

बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने बताया यह पहल कई स्तर पर एसईसीआर के नवाचार और महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करता है, इसके लिए महिलाकर्मचारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. महिला टिकट चेकिंग दल 1 से अपने दायित्व के निर्वहन पर निकल चुकी है. निशा, प्रियंका और प्रीति ने वंदे भारत में ड्यूटी शुरू कर दी है. आगे चलकर और महिला स्टाफ को शामिल किया जाएगा. यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अच्छी और सकारात्मक पहल है. नए साल की शुरुआत के साथ बिलासपुर–नागपुर वंदे भारत ट्रेन में महिला टिकट चेकिंग स्टाफ की यह पहल रेलवे के बदलते और सशक्त स्वरूप को दर्शाती है.