Korba News : शराब दुकान हटाने को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन
Korba News : मुड़ापार बाईपास मार्ग पर मौजूद कम्पोजिट शराब दुकान को हटाने की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के साथ क्षेत्र के लेाग एकजुट हो गए हैं। शराब दुकान के बाहर तालाबंदी कर लाठी-डंडे स लैस होकर बैठे हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस मौके पर तैनात है। लोगों ने स्पष्ट रुप से कह दिया है कि जब तक शराब दुकान को हटाया नहीं जाता वे मौके से नहीं हटेंगे। सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाएं मौके पर डटी हुई हैं। उनका आरोप है कि शराब दुकान के कारण उनका मार्ग से आना जाना बंद हो गया है। उनका कहना है कि मार्ग से गुजरने पर शराबी गंदे-गंदे कमेंट करते हैं।
जोहार छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख संगठन मंत्री सुरेश राठौर ने बताया कि मुड़ापार, अमरियापारा, शारदा विहार और रामनगर के लोग शराब भट्टी को हटाने के लिए कई बार जिला प्रशासन और जो एसपी को ज्ञापन सौंप चुके हैं, जहां उनकी मांगे पूरी नहीं होने के कारण आज उन्हें आंदोलन पर बैठना पड़ा है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए संबंधित आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है। किसी तरह की घटना न हो इसे लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Korba News : शराब दुकान हटाने को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन
बाईपास मार्ग होने के कारण भारी वाहनों का परिचालन मार्ग पर हमेशा रहता है, जिससे मार्ग पर हादसों की आशंका काफी बढ़ जाती है। मार्ग पर कई बार हादसे भी हुए है। मुड़ापार शराब दुकान को बंद करने की मांग को लेकर इससे पहले भी प्रदर्शन हो चुके हैं, लेकिन हर बार प्रशासन केवल आश्वासन ही देता है। देखने वाली बात होगी कि इस बार इस शराब दुकान को लेकर प्रशासन क्या रुख अपनाता है।