अंजू को जान से मार सकते है, गुस्से में हैं गांव के लोग
अंजू को जान से मार सकते है, गुस्से में हैं गांव के लोग
‘अंजू को जान से मार सकते है, गुस्से में हैं गांव के लोग एक बार फिर भारत की अंजू सुर्खियों में आ गई है क्योंकि अंजू पाकिस्तान से वापस भारत लौट आई है। अंजू बुधवार को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत में दाखिल हुई। अभी वो बीएसएफ के कैंप में है। वहीं से उसकी पहली तस्वीर सामने आई है। अंजू का परिवार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रहता है। जिले के टेकनपुर में स्थित बोना गांव में अंजू के पिता गया प्रसाद थॉमस रहते हैं। अंजू की घर वापसी को लेकर उसके पिता गया प्रसाद थॉमस मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि मैं पहले भी कहा था तो वह मेरे लिए मर चुकी है।
अंजू को जान से मार सकते है, गुस्से में हैं गांव के लोग
Also Read:- MS Dhoni : एमएस धोनी की दिवंगत पूर्व प्रेमिका कौन थी और साक्षी को क्यो होती थी जलस जाने माही की प्रेम गाथा का सच
‘अंजू को जान से मार देंगे’ , गुस्से में हैं गांव के लोग
टेकनपुर में स्थित बेना गांव में अंजू के पिता गया प्रसाद ने अपने घर के दरवाजे अंजू के लिए बंद कर लिए हैं। वह किसी से कुछ बात नहीं करना चाह रहे हैं। तो वही अंजू के भारत आने की जानकारी जैसे ही गांव वालों को लगी तो वह भी अंजू के घर पहुंच रहे हैं। गांव वालों का कहना है कि अंजू के पिता पहले ही मना कर चुके हैं कि वह मेरे लिए मर चुकी है अगर वह यहां पर आई तो हम अंजू के पिता को भी गांव से बाहर कर देंगे। अगर इस गांव में अंजू ने गांव में कदम रखा तो उसे जान से मार देंगे क्योंकि अंजू ने अपने परिवार का ही नहीं बल्कि भारत का नाम और इस गांव का नाम बदनाम किया है।
‘अंजू को जान से मार देंगे’ , गुस्से में हैं गांव के लोग