AAj Tak Ki khabarCHAMPAChhattisgarhJanjgir ChampaTaza Khabar
Janjgir-Champa : पत्नी फंसी ठगी मामले में, तो पति ने किया सुसाइड की कोशिश
Janjgir-Champa : फ़्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा किए गए झूठे वादे और निवेशकों के बढ़ते दबाव के कारण महिला एजेंट के पति संतोष साहू ने जहर सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए बीडीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार जारी है।
नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता द्वारा पीड़ित का बयान लिया गया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
Janjgir-Champa : पत्नी फंसी ठगी मामले में, तो पति ने किया सुसाइड की कोशिश
फ़्लोरा मैक्स कंपनी की महिला एजेंट नीरा साहू ने बताया कि वह दो साल पहले फ्लोरा मैक्स कंपनी में जुड़ी थी। कंपनी के संचालक अखिलेश सिंह ने कमीशन व अन्य लाभों का लालच देकर उन्हें नेटवर्क में शामिल किया। नीरा ने 30 हजार रुपये शुरुवाती में जमा किया।