
तेलंगाना के खम्मम जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पेनुबल्ली मंडल के एक घर में अक्सर झगड़े के बाद एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी ने हमला कर दिया। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
CG News : पत्नी के अंडा सब्जी बनाने से इनकार पर पति ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या
शराब पीने की लत को लेकर विवाद
पुलिस के अनुसार, वीएम बंजार पंचायत की जंगला कॉलोनी की रहने वाले 51 वर्षीय गंगाराम का अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ शराब पीने की आदत के कारण कुछ समय से विवाद चल रहा था। दंपति पिछले 35 सालों से कॉलोनी में रह रहे थे।
पत्नी ने लोहे के रॉड से भी की पिटाई
पति के अनुसार, दो दिन पहले स्थिति उस समय हिंसक हो गई जब लक्ष्मी ने कथित तौर पर चिल्लाते हुए नाटक किया कि उस पर कोई आत्मा सवार है। जब वह सो रहा था तो उसने उस पर हमला कर दिया।
उसने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। महिला ने अपने बाल खोलकर पति को हाथों और डंडे से जमकर पीटा। बाद में लोहे की रॉड से भी उस पर हमला किया।
कलयुगी बेटे का खौफनाक कृत्य: कुल्हाड़ी से मां की हत्या, वारदात के बाद गुनगुनाता रहा गाने
पीड़ित पति का अस्पताल में चल रहा इलाज
पत्नी की पिटाई के चलते गंगाराम को कई चोटें आईं और फ्रैक्चर भी हुए हैं। उसकी चीख-पुकार सुनकर रिश्तेदार दौड़े और उसे स्थानीय अस्पताल ले गए। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए खम्मम रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
गंगाराम की शिकायत के आधार पर वीएम बंजार पुलिस ने लक्ष्मी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले की जांच जारी है।