
Beer Biceps वाले रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों कॉमेडियन समय रैना के शो India Got Latent में माता पिता को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी को लेकर पूरे देश में हंगामा मच गया है। आपत्तिजनक सवाल पूछने को लेकर लोग रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। इस बीच उन पर देश भर में एफआईआर भी दर्ज हो चुके हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए माफी भी मांगी है लेकिन लोग उनसे बुरी तरह नाराज हैं। इस सब के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रणवीर इलाहाबादिया को लेकर एक विवादास्पद बयान दे दिया है।
फैजान अंसारी ने रणवीर इलाहाबादिया की जीभ काटने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है। फैजान अंसारी ने एक वीडियो बनाकर यह ऐलान किया है। फैजान अंसारी ने कहा, “यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने इतना घिनौना काम किया है कि अगर मैं वहां होता तो उसकी जीभ काट देता। मैं बहुत शर्मिंदा हूं। पूरे देश में कोई भी मुझे रणवीर इलाहाबादिया की जीभ लाकर देगा, मैं उसे 5 लाख रुपये का इनाम दूंगा।”
रणवीर इलाहाबादिया की जीभ काटकर लाने पर 5 लाख का इनाम, किसने कर दिया ऐसा ऐलान?
बता दें कि फैजान अंसारी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और वह अक्सर बॉलीवुड के सितारों के साथ नजर आते रहते हैं। वह हाल ही में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को 11,000 रुपये का इनाम देने की पेशकश कर चर्चा में आए थे।