ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News: आखिरी स्टेशन के पहले कहा पहुंच गई ट्रेन… लोको पायलट को लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक, रेलवे में मचा हड़कंप

Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बिलासपुर-कोरबा मेमू ट्रेन गलत सिंग्नल के कारण कोयला खदान में पहुंच गई जिसके बाद हड़कंप मच गया. ट्रेन साइडिंग के भीतर पहुंचती इससे पहले ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दी. मामले में दो अधिकारी पर कार्रवाई की बात कही जा रही है.

Chhattisgarh : प्रोफेसर ने मांगी माफी, मां काली को बताया था सबसे बड़ा शैतान

सूत्रों के मुताबिक सुबह दस बजे की मेमू लोकल बिलासपुर से छूटकर करीब 11.30 बजे कोरबा पहुंचती है. कोरबा से गेवरा के लिए रवाना होती. यही ट्रेन गेवरा से 1.10 बजे छूटकर कोरबा आती है और कोरबा से दोपहर 1.30 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होती है. शनिवार की सुबह जब यह ट्रेन कोरबा से गेवरारोड रेलवे स्टेशन के लिए निकली, तो गेवरा स्टेशन की बजाय कमका साइडिंग (न्यू कुसमुंडा कोल लोडिंग प्वाइंट) में घुस गई.

Chhattisgarh Weather : छत्तीसगढ़ में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई क्षेत्रों में बारिश और आंधी का अलर्ट

कोरबा व गेवरा स्टेशन के बीच न्यू कुसमुंडा साइडिंग को ही कमका साइडिंग कहा जाता है, जहां सेलो के माध्यम से मालगाड़ियों में कोयला लदान होता है. अचानक रेलवे स्टेशन की बजाय कोयला साइडिंग में ट्रेन के घुस आने से महकमें में हड़कंप मच गया और जानकारी होने पर आला अफसर हरकत में आए. इस घटना के लिए फिलहाल दो अधिकारियों पर सस्पेंड करने की खबर मिली है, पर वह किस जगह पदस्थ रहे, इसकी जानकारी नहीं मिली है.