
CRIME NEWS : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मध्य दिल्ली के हौज काजी इलाके के एक व्यक्ति ने तीर्थयात्रा के बाद सऊदी अरब से लौटी अपनी मां पर ‘चरित्रहीन’ होने का आरोप लगाया। बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ बलात्कार भी किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बेटी के साथ थाने पहुंची 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता महिला अपनी 25 वर्षीय बेटी के साथ हौज काजी थाने पहुंची। 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि उसके बेटे ने इस महीने कई मौकों पर उसके साथ मारपीट और यौन शोषण किया।
सऊदी से तुरंत दिल्ली लौटो और दे दो तलाक
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘महिला ने बताया कि वह 25 जुलाई को अपने 72 वर्षीय पति और बेटी के साथ सऊदी अरब की यात्रा पर गई थी। यात्रा के दौरान, उसके बेटे ने उसके पति के फोन पर कॉल किया और महिला पर ‘चरित्रहीन’ होने का आरोप लगाया। साथ ही मांग की कि उसके पिता तुरंत दिल्ली लौट आएं और उसे तलाक दे दें।’
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम अब आरोपी व्यक्ति से पूछताछ करेगी, जो पीड़ित महिला का बेटा है।