AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeKorbaTaza Khabar

Korba News : प्रेमिका ने बात करना बंद किया, तो युवक ने फांसी लगा कर दी जान

Korba News : प्रेमिका से धोखा मिलने पर एक युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवती के बातचीत बंद कर देने का जिक्र है। मृतक के स्वजनों ने युवती के स्वजनों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोेप लगाया है।

घटना पाली थाना अंतर्गत ग्राम परसदा की है। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ स्थित मौहारी निवासी शिवम जायसवाल 27 वर्ष पिछले कुछ साल से परसदा में अपने मामा के यहां रह कर उनका व्यवसाय देख रहा था। स्वजनों का कहना है कि परसदा गांव के ही स्वजातीय एक लड़की के साथ उसका डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शिवम ने अपने स्वजनों के समक्ष युवती से शादी करने का प्रस्ताव भी रखा था। लेकिन उन्होंने घर में बड़े भाई-बहन होने की बात कह दी थी। प्रेमिका को लेकर शिवम कुछ समय से परेशान रहता था।

शुक्रवार की रात में उसने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। स्वजनों का आरोप है कि उसके प्रेमिका के स्वजन शिवम को दूर रहने की धमकी देते थे। जिससे वो परेशान था। बाद में लड़की ने भी प्यार में धोखा दिया और बात करना बंद कर दिया। जबकि दोनों ने कहीं शादी भी कर ली थी। मांग में सिंदूर भरी एक तस्वीर भी स्वजनों को मिली है। मामले की विवेचना कर रहे प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत का कहना है कि प्रेम-प्रसंग में सुसाइड की बात सामने आई है। स्वजन व परिचितों से पूछताछ की जा रही है।

Korba News : प्रेमिका ने बात करना बंद किया, तो युवक ने फांसी लगा कर दी जान

शिवम के फांसी लगा कर आत्महत्या किए जाने का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल शिवम जब अपने कमरे में फांसी लगा रहा था, तब बाहर लगे सीसीटीवी में पूरा घटनाक्रम रिकार्ड हो गया। उस दिन उसकी जान बचा ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *