तीन Call, सच छिपाने की कोशिश… Kolkata Case के लीक हुए Phone Tape में क्या? अपनी आवाज को लेकर क्या बोले पीड़िता के पिता
Kolkata Doctor Rape-Murder: कोलकाता केस में ट्रेनी डॉक्टर के पिता ने तथाकथित फोन टेप लीक से पल्ला झाड़ लिया है। बलात्कार और हत्या की शिकार हुई महिला डॉक्टर के पिता के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों द्वारा नौ अगस्त की सुबह किए गए फोन कॉल्स की ऑडियो रिकॉर्डिंग लीक कैसे हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार लीक की जिम्मेदारी नहीं लेगा। जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या फोन कॉल में सुनाई देने वाली आवाज आपकी है? इस पर पीड़िता के पिता ने कहा कि आप ऐसा कह रहे हैं, लेकिन मुझे तो नहीं लगता। उन्होंने आगे कहा कि यह मुद्दा जांच को प्रभावित नहीं करेगा। इस ऑडियो लीक ने अस्पताल के लिए मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी हैं।
दावे के मुताबिक खुद को अस्पताल की सहायक अधीक्षिका बताने वाली महिला ने पीड़िता के माता-पिता को करीब 30 मिनट के अंतराल में एक ही नंबर से तीन बार कॉल किया। इसमें उनसे तत्काल अस्पताल पहुंचने की बात कही गई। पहली कॉल सुबह के 10 बजकर 53 मिनट पर की गई है। इसमें महिला पीड़िता के पिता से कहती है, ‘मैं आरजी कर अस्पताल से बोल रही हूं। क्या आप तत्काल यहां पर आ सकते हैं?’ इसके जवाब में पिता कहते हैं, ‘क्यों, क्या हुआ है?’ इसके जवाब में महिला कहती है, ‘आपकी बेटी थोड़ा बीमार है। हमने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। क्या आप थोड़ा जल्दी आ सकते हैं?’ इसके बाद जब पैरेंट्स और ज्यादा जानकारी मांगते हैं तो फोन करने वाली महिला कहती है, ‘पूरी जानकारी तो केवल डॉक्टर ही दे सकते हैं। हमें सिर्फ आपका नंबर मिला और हमने आपको फोन किया। कृपया जल्दी आइए। मरीज को बीमार पड़ने के बाद भर्ती कराया गया है। जब आप लोग आएंगे तो डॉक्टर बाकी बातें बता देंगे।’
इस फोन कॉल के दौरान बैकग्राउंड में पीड़िता की मां की आवाज सुनाई देती है। वह पूछ रही हैं क्या उसे बुखार हुआ है? वहीं, फोन करने वाली महिला फिर से कहती है, जल्दी आइए। इसके बाद पिता की आवाज आती है, ‘क्या उसकी स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर है।’ इसके जवाब में दूसरी तरफ से कहा जाता है, ‘हां, वह बहुत गंभीर है। कृपया जल्दी आइए।’ यह फोन कॉल करीब 1 मिनट 11 सेकंड तक चलती है। लाइव हिन्दुस्तान इन लीक ऑडियो कॉल्स की पुष्टि नहीं करता है। पांच मिनट बाद वही कॉलर दोबारा फोन करती है। दूसरा फोन कॉल करीब 46 सेकंड का है। इसमें वह कहती है कि पीड़िता की स्थिति काफी खराब है। जितना जल्दी हो सके पहुंचने की कोशिश करो। जब पिता बेटी का हाल जानना चाहते हैं तो एक फिर डॉक्टरों का हवाला दे दिया जाता है।
तीन कॉल, सच छिपाने की कोशिश…कोलकाता केस के लीक हुए फोन टेप में क्या? अपनी आवाज को लेकर क्या बोले पीड़िता के पिता
दूसरे फोन कॉल में पीड़िता के पिता जानना चाहते हैं कि आखिर फोन करने वाली महिला है कौन। इसके जवाब में महिला बताती है कि मैं असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट हूं। मैं डॉक्टर नहीं हूं। हम लोग आपकी बेटी को लेकर इमरजेंसी वार्ड में हैं। आप जल्दी से आकर हमसे मिलिए। इस पर पीछे से मां कहती है कि आखिर उसे हुआ क्या है? वह तो ड्यूटी कर रही थी। जवाब में फिर से जल्दी से जल्दी आने की बात कही जाती है। आखिरी फोन कॉल में पीड़िता की मौत की बात कही जाती है। हालांकि सच फिर भी छिपाया जाता है। पहली दो फोन करने वाली महिला कहती है, ‘देखिए, हम पहले ही आपसे कह रहे थे। आपकी बेटी ने शायद सुसाइड किया है। हो सकता है उसकी मौत भी हो गई हो। पुलिस यहां पर आ गई है। अस्पताल के सभी लोग यहां पर मौजूद हैं। हम लोग आपको जल्द से जल्द आने के लिए कह रहे हैं।’ यह आखिरी कॉल 28 सेकंड की है।
जिस तरह से इस फोन कॉल में पहले थोड़ी बीमार है, फिर गंभीर हालत में इमरजेंसी में भर्ती है से सुसाइड की आशंका जताई जा रही है, उससे जांचकर्ताओं के मन में सवाल उठने लगे हैं। सवाल यह है क्या अपराध को छिपाने के लिए कोई सुसाइड प्लॉट तैयार किया जा रहा था? एक अधिकारी ने बताया कि यह भी गौर करने वाली बात है कि पैरेंट्स के पास फोन जाने से काफी पहले जीडी की एंट्री में पीड़िता की अस्वाभाविक मौत की बात लिखी जा चुकी थी।