AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
आंगनबाड़ी केंद्र मसनियाकला में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े की उपस्थिति में वजन त्योहार और गोद भराई कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती : पोषण माह 2024 अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मसनियाकला में सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर- चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े की उपस्थिति में वजन त्योहार और गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर सांसद लोकसभा क्षेत्र जांजगीर-चाम्पा श्रीमती कमलेश जांगड़े द्वारा उपस्थित सभी गर्भवती महिलाओं, शिशुवती माताओं, समूह की महिलाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण आहार के बारे में जानकारी देते हुए पोषण आहार अनिवार्य रूप से लेने के लिए प्रेरित किया गया l इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक सुश्री उर्मिला महंत, श्रीमती बीना साहू एवं श्रीमती दीप्ति मरकाम सहित गर्भवती महिलाएं, शिशुवती माताएं ,समूह की महिलाएं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं बच्चे आदि उपस्थित थे।