AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
LIVE देखें Durg-Vishakhapatnam वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ
Raipur : दुर्ग- विशाखापटनम वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया गया। बता दें कि दुर्ग से विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410, चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयर कार का 1150 रुपए है। जबकि दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3AC का 812 और 2AC का किराया 1169 रुपए है।