AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर वोटिंग जारी, 5 बजे तक 66.87 फीसदी मतदान
रायपुर : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए मतदान खत्म होने में आधे घंटे से भी कम का समय रह गया है। शाम 6 बजे के बाद जो लोग पोलिंग बूथ में हैं, वही मतदान कर सकेंगे। अंतिम चरण में प्रदेश में 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान हो रहा है।
शाम 5 बजे तक 66.87% मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 75.84% हुआ है। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 60.05% मतदान हुआ है। रायपुर में मतदान के लिए पहुंचे एक व्यक्ति को मृत बता दिया। उन्हें मतदान करने से रोक दिया गया है।