धड़ाधड़ फोटू खींचने आ गया Vivo T3 का 5G smartphone
धड़ाधड़ फोटू खींचने आ गया Vivo T3 का 5G smartphone .आजकल भारतीय बाजार में सभी कंपनियां अपने रॉयल और लग्जरी लुक और धांसू कैमरा क्वालिटी वाले smartphone लॉन्च किये जा रहे है। ऐसे मेंVivo कंपनी ने अपनी T-Series के विस्तार में अपने ग्राहकों के लिए Vivo T3 5G smartphone को लॉन्च किया। Vivo T3 5G को 6.67 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ उसमे 5,000mAh की बैटरी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
Vivo T3 5G smartphone specifications
Vivo T3 5G smartphone में लेटेस्ट एंड्राइड 14 पर आधारित MediaTek Dimensity 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया जायेगा। साथ ही आपको 6.67 इंच का फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले 120Hzरिफ्रेश रेट और 1800निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिलने की सम्भावना है। ये 5g smartphone में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज सपोर्ट भी करेगा।
बादशाह का Status बनकर आ गयी KTM 390 duke की धाकड़ फीचर्स वाली बाइक
Vivo T3 5G smartphone camera quality
Vivo T3 5G smartphone में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की पूरी उम्मीद बताई जा रही। जिसमें 50 मेगापिक्सल IMAX882 प्राइमरी सेंसर भी दिया जायेगा। साथ ही 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस OIS सपोर्ट के साथ उपस्थित रहेगा।
मात्र 1 लाख के बजट में launch हुई Maruti Ertiga की 7-सीटर कार
Vivo T3 5G smartphone battery
Vivo T3 5G smartphone में आपको 5,000mAh की तगड़ी बैटरी भी उपलब्ध कराई जाएगी। जो चार्जिंग जैक की बात करें तो अब ये smartphone में आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट का आप्सन भी दिया जायेगा। जो 44W फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट भी करेगा। 5g smartphone को 97 से 140 मिनट के बीच 100% चार्ज किया जायेगा।
8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ launch होगा 108MP कैमरा वाला OnePlus का 5G smartphone
Vivo T3 5G smartphone price
Vivo T3 5G smartphone की रेंज की बात करे तो ये smartphone को 20,000 की शुरुआती रेंज के साथ भारत में लांच किया जायेगा। धड़ाधड़ फोटू खींचने आ गया Vivo T3 का 5G smartphone