विश्व हिंदू परिषद ने मैथन में निकाला भव्य कलश शोभायात्रा
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद/मैथनः विश्व हिन्दू परिषद्, मैथन खंड द्वारा शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण हेतु पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम के तहत मैथन में भव्य कलश शोभायात्रा निकाला। इस दौरान जय श्री राम के उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा मैथन संजय चौक से शुरू हुआ, जो मेनगेट, आजाद नगर, पोस्ट ऑफिस चौक, कालीपहाड़ी, डाईक एरिया, एरिया छह एरिया पांच होते हुए एरिया चार स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचा। जहां सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं भव्य आरती किया गया। इसके बाद खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। सैकड़ों महिला-पुरूष श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा विश्व हिन्दू परिषद् धनबाद ग्रामीण जिला प्रचार प्रसार प्रमुख पुनीत भास्कर के नेतृत्व निकाली गई। शोभायात्रा में त्रिलोचन सिंह, भोला पांडेय, करण सर, मुकेश जी, राहुल तिवारी, दीनबंधु महतो, दीपा दास, मंटु महतो, चिंटू विश्वकर्मा, टींकु, शुभोजीत, शोविक, शिवम्, सनोज सहित दर्जनों लोग शामिल थे।