कोरबा की बहने 7000 सेना के जवानों को भेज रही राखियां, विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई संपन्न
सतपाल सिंह

कोरबा की बहने 7000 सेना के जवानों को भेज रही राखियां, विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई संपन्न, कोरबा में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक सम्पन्न, संगठन सक्रियता और विस्तार पर जोर, 7000 सेना के जवानों को भेजी जा रही राखी..
कोरबा, 07 अगस्त 2025 — विश्व हिंदू परिषद जिला कोरबा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के कार्यों की समीक्षा एवं आगामी योजनाओं पर विचार किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह तथा नगर अध्यक्ष गौरव मोदी की उपस्थिति रही। विभाग मंत्री विजय राठौर द्वारा प्रांत स्तर से प्राप्त निर्देशों एवं जानकारियों को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया तथा उन्हें जिला स्तर पर क्रियान्वित करने की योजना बनाई गई।
बैठक में आगामी समय में प्रत्येक प्रखंड स्तर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति तथा दुर्गा वाहिनी की सक्रियता एवं विस्तार पर विशेष जोर देने का संकल्प लिया गया। संगठन को गाँव-गाँव तक पहुँचाने, राष्ट्रवादी विचारों का प्रसार करने एवं हिन्दू समाज को संगठित करने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया गया।
बैठक के दौरान “एक जवान के नाम” कार्यक्रम की भी सराहना की गई, जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों से प्राप्त लगभग 7000 राखियाँ एवं शुभकामना पत्र भारतीय सेना के हेडक्वार्टर भेजे जाने की योजना बनाई गई। इस पुनीत कार्य में मातृशक्ति की बहनों — कविता सोनी दीदी एवं पिंकी कौर दीदी के अहम योगदान को संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया।
जिला मीडिया प्रभारी,विश्व हिंदू परिषद, कोरबा