कोरबा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने अवैध प्रार्थना सभा एवं हिन्दू विरोधी गतिविधियों के विरोध में कठोर कार्यवाही की मांग
सतपाल सिंह

कोरबा विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने अवैध प्रार्थना सभा एवं हिन्दू विरोधी गतिविधियों के विरोध में कठोर कार्यवाही की मांग
🚩 प्रेस विज्ञप्ति 🚩
विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल, जिला कोरबा
दिनांक: 09 अगस्त 2025
स्थान: कोरबा, छत्तीसगढ़
विषय: कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित Qube कॉम्प्लेक्स की छत पर आयोजित अवैध प्रार्थना सभा एवं हिन्दू विरोधी गतिविधियों के विरोध में कठोर कार्यवाही की मांग
आज, दिनांक 09 अगस्त 2025 को, कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित Qube कॉम्प्लेक्स की छत पर एक अवैध प्रार्थना सभा आयोजित की गई। आयोजनकर्ताओं ने भवन स्वामी को भ्रामक एवं गलत जानकारी देकर स्थल प्राप्त किया और विशेष रूप से हिन्दू युवक-युवतियों को लक्षित करते हुए उन्हें बुलाया गया।
इस सभा में हिन्दू विरोधी विचारधारा का प्रचार किया गया, जो न केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं पर सीधा प्रहार है।
घटना के मुख्य बिंदु:
1. आयोजन की अनुमति भवन स्वामी को गलत तथ्य बताकर ली गई।
2. सभा में हिन्दू युवाओं को विशेष रूप से बुलाकर धर्मांतरण व सांप्रदायिक एजेंडा चलाया गया।
3. यह गतिविधि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति, आस्था और सामाजिक एकता के लिए खतरा है।
संगठन की मांगें:
इस पूरे प्रकरण की तत्काल जाँच कर आयोजकों व प्रेरकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
भविष्य में ऐसे आयोजन न हों, इसके लिए स्थल निरीक्षण व निगरानी की स्थायी व्यवस्था की जाए।
भवन स्वामी को वास्तविक स्थिति से अवगत कराया जाए ताकि वे अनजाने में इस प्रकार के अवैध एवं हिन्दू विरोधी कार्यक्रमों को जगह न दें।
संगठन का स्पष्ट रुख:
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का लक्ष्य है कि एक वर्ष के भीतर कोरबा जिले को धर्मांतरण-मुक्त बनाया जाए। संगठन के कार्यकर्ता प्रशासन के साथ मिलकर लगातार धर्मविरोधी तत्वों की पहचान और उन्हें रोकने का कार्य कर रहे हैं।
आज की घटना में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता —
प्रफुल पटेल (गुरुघासीदास प्रखंड संयोजक), राणा मुखर्जी (जिला संयोजक), सुशील वर्मा, कृष्णा यादव, अरविंद अग्रवाल, पिंकू रंजन, सुभजीत सरकार एवं अन्य बजरंगी उपस्थित रहे और मौके पर विरोध दर्ज कराया।
संदेश:
यदि प्रशासन समय रहते ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करेगा, तो धर्मांतरण व सांप्रदायिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को कड़ा संदेश जाएगा और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की रक्षा सुनिश्चित होगी।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, जिला कोरबा