
Virat Kohli Record: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली की टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच आंध्रा के खिलाफ खेलेगी। ये मैच 24 दिसंबर को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
Fact Check: क्या ‘अवतार 3’ में दिखे गोविंदा? वायरल वीडियो ने उड़ाई नींद, जानिए पूरा सच
सचिन वाले क्लब में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली
लिस्ट ए क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 538 पारियों में 21999 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने अब तक 329 पारियों में 15999 रन बनाए हैं। वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। ऐसे में आंध्रा के खिलाफ मैच में एक रन बनाते ही वह लिस्ट ए क्रिकेट में 16000 रन पूरे कर लेंगे। लिस्ट ए क्रिकेट में वह भारत के लिए 16000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन के बाद दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं उन्होंने 338 पारियों में 13578 रन बनाए हैं। वहीं सौरव गांगुली ने 421 पारियों में 15622 रन बनाए थे। वह चौथे नंबर पर हैं।
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर – 21999 रन (538 पारी)
- विराट कोहली – 15999 रन (329 पारी)
- रोहित शर्मा – 13758 रन (338 पारी)
- सौरव गांगुली – 15622 रन (421 पारी)
- शिखर धवन – 12074 रन (298 पारी)
Chhattisgarh: लोक निर्माण विभाग में घोटाले की लपटें, एक EE और दो SDO निलंबित
विराट कोहली का लिस्ट ए क्रिकेट के आंकड़े हैं शानदार
विराट कोहली को दिल्ली की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है, जिसके मुकाबले बेंगलुरु और अलुर में खेले जाएंगे। विराट कोहली बेंगलुरु में होने वाले पहले दोनों मैच में खेलते हुए दिखेंगे। लिस्ट-ए क्रिकेट में 329 पारियों में वह 57.34 के औसत से 15999 रन बना चुके हैं। विराट कोहली इस दौरान 57 शतक और 84 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट ने 3 वनडे मैच में जबरदस्त फॉर्म दिखाई है और 3 मैच में ही 151 के औसत से 302 रन ठोके हैं, जिनमें दो लगातार शतक और एक फिफ्टी शामिल हैं। ऐसे में उनकी मौजूदगी दिल्ली को बेहद मजबूत बना रही है।





