
-
विराट कोहली वनडे रैंकिंग में फिर नंबर 1 बने।
-
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने दावा ठोका।
-
नंबर 1 का फैसला भारत-न्यूजीलैंड तीसरे मैच के बाद।
Virat Kohli ICC Rankings: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लंबे समय बाद आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमाया है, लेकिन लगता है कि एक ही सप्ताह बाद उनसे ये कुर्सी छिन जाएगी। न्यूजीलैंड के ही एक बल्लेबाज इस पर अपनी दावेदारी ठोक दी है। हालांकि कौन सा बल्लेबाज नंबर वन बनेगा, इसका फैसला भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे मैच के बाद होगा।
लंबित 27% ओबीसी आरक्षण छत्तीसगढ़ में लागू किए जाने ओबीसी महासभा ने सौंपा ज्ञापन
आईसीसी वनडे रैंकिंग में इस वक्त विराट कोहली नंबर वन बल्लेबाज
आईसीसी ने बुधवार को 11 जनवरी तक की अपडेट वनडे रैंकिंग जारी की। इसमें विराट कोहली ने एक स्थान की छलांग लगाकर पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की। विराट कोहली की रैंकिंग इस वक्त 785 की चल रही है। इस बीच न्यूजीलैंड के कमाल के बल्लेबाज डेरिल मिचेल दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 784 की है। यानी विराट कोहली और मिचेल के बीच केवल एक रेटिंग अंक का फर्क है।
डेरिल मिचेल ने खेली दूसरे मैच में शतकीय पारी
ये रेटिंग भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दूसरे मैच के शुरू होने से ठीक पहले आई थी, लेकिन जब दूसरा मुकाबला राजकोट में खेला गया तो उसमें विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं बने। विराट कोहली इस मैच में 29 बॉल पर केवल 23 ही रन बना सके। वहीं बात अगर डेरिल मिचेल की करें तो उन्होंने शानदार शतक ठोका और आखिर तक आउट भी नहीं हुए। राजकोट के मैदान पर डेरिल मिचेल ने 117 बॉल पर 131 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अपनी इस पारी में मिचेल ने 11 चौके और दो छक्के लगाए।
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे मैच के बाद आएगी आईसीसी रैंकिंग
अब इस हिसाब से देखा जाए तो डेरिल मिचेल विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। लेकिन आईसीसी की रैंकिंग बुधवार को जारी की जाएगी। इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसमें विराट कोहली को इतने रन बनाने होंगे कि वे डेरिल मिचेल से आगे निकल जाएं और उम्मीद ये भी करनी होगी कि मिचेल जल्दी आउट हो जाएं। अभी के समीकरणों को देखा जाए तो विराट कोहली को एक बड़ा शतक लगाना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो डेरिल मिचेल आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बन जाएंगे और कोहली को नीचे आना होगा। यानी सारा कुछ फैसला तीसरे मैच के स्कोर पर निर्भर करेगा।
#ViratKohli #ICCRankings #ODI #CricketNews #TeamIndia #NZvsIND #CricketUpdates #NumberOne #ViratVsNZ #CricketFans





