Viral Video: दूल्हे की एक गलती से बाप का दिमाग हुआ गरम, पूरी बारात के सामने चप्पल से कर दी पिटाई

सोशल मीडिया पर हर दिन अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें ज्यादातर वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको या तो हैरान करते हैं या फिर हंसने पर मजबूर कर देते हैं। मगर कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी वायरल होते हैं जो लोगों को अच्छी सीख देते हैं। अभी कुछ ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों को दहेज ना मांगने के लिए प्रेरित करेगा। दरअसल शादी के बाद दूल्हे ने अपने ससुर के सामने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग रख दी। मगर यह बात दूल्हे के पिता को अच्छी नहीं लगी।
वायरल वीडियो देगी अच्छी सीख
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सभी को यह बताएगा कि दहेज मांगना गलत है। जो लोग दहेज का समर्थन करते हैं उनके साथ क्या हो सकता है, इस वीडियो में उसका छोटा सा नमूना है। दरअसल वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स के हाथ में चप्पल है और उसने दूल्हे का कॉलर पकड़ा हुआ है। दूल्हे को एक चप्पल मारते हुए शख्स कहता है कि, ‘तू चल मैं तूझे खेत बेचकर मोटरसाइकिल दूंगा। अपनी बीवी को लेकर चल।’ यह शख्स कोई और नहीं, दूल्हे का पिता है, जो दहेज की बात पर अपने बेटे से नाराज हो गया था।
खुद देख लीजिए वीडियो
दहेज में सिर्फ मोटरसाइकिल ही तो मांगी थी ,
ससुर जी ने क्या हाल कर दिया!
?????? pic.twitter.com/2BHEX7bwjt— HasnaZarooriHai?? (@HasnaZaruriHai) November 17, 2023
लोगों ने किया ऐसा कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में मजाकिया अंदाज लिखा है- दहेज मे सिर्फ मोटरसाइकि ही तो मांगी थी। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 13 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मिथलांचल में हमेशा बारातियों की पिटाई तो होती है, अब दूल्हा भी सुरक्षित नहीं है। दूसरे यूजर ने हंसते हुए इमोजी शेयर किया है।