Viral Video: जैसे ही पिता को पता चला कि बेटा सुरंग से बाहर आ गया है, रोते हुए कहा- पौधा बच गया!
Viral Video: जैसे ही पिता को पता चला कि बेटा सुरंग से बाहर आ गया है, रोते हुए कहा- पौधा बच गया!
Viral Video: जैसे ही पिता को पता चला कि बेटा सुरंग से बाहर आ गया है, रोते हुए कहा- पौधा बच गया! उतराखंड में एक घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. दरअसल, सिलक्यारा सुरंग में 41 मज़दूर फंस गए थे. ऐसे में रेस्क्यू टीम द्वारा उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस कार्य में रेस्क्यू टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को पता चला कि उसका बेटा भी सुरक्षित है तो बहुत ही ज़्यादा खुश हुआ. इस शख्स का वीडियो देखने के बाद लोग बहुत ही ज़्यादा खुश नज़र आ रहे हैं.
Viral Video: जैसे ही पिता को पता चला कि बेटा सुरंग से बाहर आ गया है, रोते हुए कहा- पौधा बच गया!
जय बद्री केदार!
अपने बेटे के बाहर निकलने की ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए। #UttarakhandTunnelRescue #Silkyara pic.twitter.com/oqAFZ1LPxq
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) November 28, 2023
वायरल वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को DrRPNishank नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- एक पिता अपने बेटे के बाहर निकलने की खुशी जाहिर करते हुए.