Viral: ट्रेन से चोरी करना चोर को पड़ गया भारी, खिड़की से लटका कर कोसों दूर ले गए यात्री
Viral: ट्रेन से चोरी करना चोर को पड़ गया भारी, खिड़की से लटका कर कोसों दूर ले गए यात्री
Viral: ट्रेन से चोरी करना चोर को पड़ गया भारी, खिड़की से लटका कर कोसों दूर ले गए यात्री ट्रेन, बस, ऑटो या फिर बाइक, किसी भी वाहन से ट्रैवल करते समय आदमी को अपने सामान की देखभाल करनी पड़ती है। क्योंकि कब चोर कहां से आ जाए और सामान चुरा कर ले जाए, इसका कुछ आईडिया नहीं होता है। कई बार आपने देखा होगा कि ट्रेन या फिर बस में यात्री सो रहा होता है और चोर खिड़की से उनका सामान लेकर रफूचक्कर हो जाता है। मगर एक बार इस वीडियो को देख लेने के बाद हर चोर चोरी करने से पहले कम से कम सौ बार सोचेगा।
Viral: ट्रेन से चोरी करना चोर को पड़ गया भारी, खिड़की से लटका कर कोसों दूर ले गए यात्री
चोर की अक्ल आई ठिकाने
सोशल मीडिया पर एक ट्रेन का वीडियो आजकल खूब छाया हुआ है। वीडियो में एक शख्स आपको ट्रेन की खिड़की पर लटका हुआ नजर आएगा। ट्रेन के अंदर बैठे दो लोगों ने उसके दोनों हाथों को पकड़ रखा है। खिड़की पर लटका शख्स एक चोर है जो खिड़की के जरिए लोगों का सामान चुराने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान लोगों ने उसका हाथ पकड़ लिया और ट्रेन के शुरू होने के बाद भी नहीं छोड़ा। चोर लोगों से रिक्वेस्ट कर रहा है कि वो उसका हाथ ना छोड़ें क्योंकि ट्रेन काफी रफ्तार में चल रही है। वीडियो में चोर कहता है, ‘मेरा हाथ मत छोड़ना, नहीं तो मैं मर जाऊंगा।’ वायरल वीडियो देख कुछ लोग कह रहे है ंकि इसके साथ अच्छा हुआ तो वहीं कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं।
यहां देखिए वायरल वीडियो
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर lifekamantra108 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि, ‘मोबाइल चोर को ट्रेन में लटका दिया।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अब कभी भी चोरी नहीं करेगा। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसी सजा देना गलत है, क्या कर रहे हो। तीसरे यूजर ने लिखा- उसकी आंखों में डर दिख रहा है।
Viral: ट्रेन से चोरी करना चोर को पड़ गया भारी, खिड़की से लटका कर कोसों दूर ले गए यात्री
Also Read:- Royal Enfield ने मचाया ऐसा धमाल की लड़कियों को छोड़ लड़के हुए Royal Enfield के दीवाने
Also Read:- Yamaha R15, मार्केट मे मचा अब बवाल बेस्ट ऑफर के साथ अब घर ले आए कम दाम मे
मात्र 17000 में मार्केट में धूम मचाने आ रहा है Jio Electric Scooter, कई स्कूटर्स की बढ़ेगी परेशानी