सुकमा में नक्सलियों का हिंसक हमला: 2 ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर खौफ का माहौल बना दिया है. सोमवार देर रात नक्सलियों ने सिरसेटी गांव में दो ग्रामीणों की हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है.
Gold-Silver Price Today 2 Sep: सोने और चांदी की कीमतों में उछाल, जानें प्रमुख शहरों में आज का रेट
पुलिस कर रही है घटना की जांच
पुलिस के मुताबिक, सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरसेटी गांव से दो ग्रामीणों की हत्या की सूचना मिली है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने गांव में घुसकर दोनों ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि किस वजह से यह हत्या की गई, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि वे घटना की जांच कर रहे हैं और आगे की जानकारी जल्द साझा की जाएगी.
सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई: 3 नक्सली विस्फोटक सामग्री सहित गिरफ्तार
बस्तर में लगातार बढ़ रही नक्सली हिंसा
सुकमा सहित बस्तर संभाग के 7 जिलों में नक्सली घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस साल अब तक करीब 35 लोग नक्सली हिंसा में अपनी जान गंवा चुके हैं. इनमें ग्रामीण, सुरक्षाबल और सरकारी कर्मचारी शामिल हैं. लगातार हो रही वारदातों ने आम लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल बना दिया है.