World

Iran Protest News: ईरान में हिंसा तेज़… 45 मौतें, इंटरनेट बंद और ट्रंप की चेतावनी के बीच बढ़ता विरोध

Iran Protest News: ईरान फिर जल उठा है. ईरान में महंगाई से हाहाकार है. ईरान में आर्थिक संकट ने एक बार फिर देश को हिंसा की आग में झोंक दिया है. ईरान का प्रोटेस्ट अब देशव्यापी हो चुका है. पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन चल रहा है. राजधानी तेहरान से लेकर छोटे शहरों तक अब प्रदर्शन की आग भड़क उठी है. ईरान की सड़कें प्रदर्शनकारियों से भर चुकी हैं. गुरुवार की रात एक बार फिर ईरान धधक उठा. प्रदर्शन की आंच इतनी तेज हो गई कि खामेनेई सरकार सकते में आ गई. आनन-फानन में सरकार ने इंटरनेट और फोन लाइन्स काट दी. इससे ईरान का दुनिया से संपर्क टूट गया.
बहरहाल, ईरान के 12 दिनों के प्रदर्शन में लाशें बिछ चुकी हैं. एक डेटा के मुताबिक, अब तक 45 मौतें हो चुकी हैं. इनमें 8 नाबालिग शामिल हैं. ईरान में जेनजी का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है. इस बीच अमेरिका ने भी ईरान को धमकाया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त चेतावनी दी है कि अगर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर हिंसा हुई, तो अमेरिका कड़ा जवाब देगा. इस बीच आग में घी डालने का काम किया है ईरान से निर्वासित क्राउंस प्रिंस रेजा पहलवी ने. यही कारण है कि ईरान में आधी रात को बहुत बवाल हुआ है. चलिए जानते हैं पूरी कहानी.
Latest and Breaking News on NDTV

ईरान का पाकिस्तान वाला हाल

दरअसल, ईरान का पाकिस्तान वाला हाल हो चुका है. ईरान की अर्थव्यवस्था लंबे समय से संकट में है. महंगाई से आवाम त्रस्त है. रियाल मुद्रा का मूल्य रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों को सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया. 28 दिसंबर 2025 को ईरान में विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. ये विरोध प्रदर्शन पहले तेहरान बाजार की हड़ताल से चले, मगर जल्दी ही पूरे देश में फैल गए. सरकारी डेटा में 21 मौतें हुई हैं, मगर ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट एजेंसी ने 45 लोगों के मरने का दावा किया है. इनका दावा है कि ये 45 प्रदर्शनकारी थे. खामेनेई सरकार ने इसे विदेशी साजिश बता रही है, जबकि प्रदर्शनकारी महंगाई, भ्रष्टाचार और दमन के खिलाफ नारे लगा रहे हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

क्यों जल रहा ईरान

आर्थिक संकट के कारण ईरान में शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल गए हैं. बुधवार और गुरुवार को प्रदर्शनों का सबसे तीव्र दौर देखने को मिला, जब विरोध प्रदर्शन हर प्रांत के ग्रामीण कस्बों और प्रमुख शहरों तक फैल गए. हालांकि, ईरान की राजधानी तेहरान से लेकर अन्य जगहों पर हलचल बढ़ गई है. ईरान से निर्वासित क्राउंस प्रिंस रेजा पहलवी की अपील के बाद गुरुवार को प्रदर्शनकारी और उग्र हो गए. बड़ी संख्या में अलग-अलग इलाकों में सड़कों पर उतर आए. रैलियां निकालीं. सड़कों पर कब्जा कर लिया. ऐसे में सरकार को भारी संख्या में सुरक्षाबलों को सड़कों पर उतारना पड़ा. स्थिति को देखतते हुए अधिकारियों ने इंटरनेट और फोन बंद कर दिया. इंटरनेट मॉनिटरिंग संस्था NetBlocks के मुताबिक, ईरान इस समय लगभग पूरे देश में इंटरनेट ब्लैकआउट की स्थिति में है. इंटरनेट और फोन लाइंस काट दिए गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम विरोध की तस्वीरों और सूचनाओं को बाहर जाने से रोकने के लिए उठाया गया है.