AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza KhabarTrending News

आज कांग्रेस में शामिल होंगे Vinesh Phogat और Bajrang Punia, विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की जंग रोचक हो चुकी है। वोटिंग में एक महीने से भी कम समय बचा हुआ है। ऐसे में आखिरकार वो खबर आ गई जिसकी बीते कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं। जानकारी के मुताबिक, पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट आज शुक्रवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामेंगे। दोपहर करीब 2.30 बजे दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल होंगे।




राहुल गांधी से मिले थे बजरंग और विनेश 

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने बीते गुरुवार को ही दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की थी। राहुल गांधी से मिलने के बाद पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल से भी मिलने पहुंचे थे। इसी के बाद से दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

आज कांग्रेस में शामिल होंगे Vinesh Phogat और Bajrang Punia, विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज

कांग्रेस की बैठक जारी

हरियाणा चुनाव को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो रही है। इस बैठक में अजय माकन, भूपेंद्र हुड्डा पहुंचे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट में विनेश फोगाट का नाम भी हो सकता है। सूत्रों की मानें तो सिर्फ विनेश फोगाट चुनाव लड़ेंगी, बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *