Chhattisgarhछत्तीसगढ

ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा के ग्रामीणों ने जैजैपुर,हसौद मार्ग पर किया चक्का जाम

सोसाइटी मे खाद बीज नही मिलने से हैं नाराज

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष, सक्ती: जनपद पंचायत जैजैपुर के ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। सोसायटी मे समय पर खाद बीज नही मिलने से नाराज ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन भी दिया लेकिन कुछ हल नही निकला जिसके चलते आज 18 अगस्त को सुबह से ही चक्का जाम पर बैठे हैं और सड़क पर चक्का जाम जारी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराया जा रहा, जिससे खेती-किसानी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जब तक खाद की व्यवस्था नहीं होती, वे सड़क से नहीं हटेंगे।

इस अचानक हुए चक्का जाम से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। अब देखने वाली बात है कि आगे इनकी मांगे कब तक पूरी होती है और चक्का जाम कितना समय तक चलता है