Korba News : हाथियों के आतंक से दहशत में ग्रामीण… घर तोड़ा, परिवार ने कमरे में छुपकर बचाई जान

कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा वन मंडल कटघोरा में अभी 67 हाथी अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं। इनमें 66 हाथी केंदई रेंज में ही घूम रहे हैं। हाथियों ने गयामाड़ा गांव में ग्रामीण के मकान को ढहा दिया। पसान रेंज में घूम रहा दंतैल सड़क किनारे धान की फसल को खाता रहा। हाथी को जंगल की ओर भागने ग्रामीण शोर मचाते रहे। केंदई रेंज के मोरगा सर्किल में 12 से अधिक हाथी घूम रहे हैं।
हाथियों ने गयामाड़ा निवासी अमृतलाल मंझवार के कच्चे मकान को तोड़ दिया। रात के समय ग्रामीण परिवार समेत घर में सो रहा था। हाथियों की आहट सुनकर एक कमरे में छिपकर परिवार ने अपनी जान बचाई। हाथियों का झुंड काफी देर तक आसपास ही घूमता रहा। हाथियों ने घर में रखा धान भी खा गए।
कोरबा में सड़क हादसा: कार 30 फीट गहरी खाई में गिरी, परिवार बाल-बाल बचा
वन विभाग को सूचना देने पर हाथी मित्र दल ने जंगल की ओर भगाया। इसके बाद ग्रामीण ने राहत की सांस ली। सूरजपुर से 12 हाथी पिछले सप्ताह ही पहुंचे हैं। हाथियों का दूसरा झुंड लालपुर और कोरबी क्षेत्र में भी घूम रहा है। पसान रेंज में घूम रहा दंतैल हाथी तनेरा घाट के पास धान की फसल को खाता रहा। शोर मचाने पर वह जंगल की ओर चला गया।