राष्ट्रमाता सावित्री बाई फुले सम्मान लेकर लौटी सरपंच अनीता का ग्रामवासियों ने किया सम्मान ….
गोरखापाली में मितानिनों का भी हुआ सम्मान...
ब्लाक रिपोर्टर सक्ती- उदय मधुकर
सक्ती : मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरखापाली में 28 नवंबर गुरूवार की शाम एक विशेष आयोजन में मितानिनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्हें साड़ी व श्रीफल भेंटकर उनके सेवाभावी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मितानिनों सहित ग्रामवासियों ने अपने महिला सरपंच श्रीमती अनीता पटेल का भी ‘सावित्री बाई फुले शिक्षा रत्न अवार्ड’ प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मान करते हुए अभिनंदन किया।
गौरतलब हो कि बीते 26 नवंबर को संविधान दिवस के 75 वें सालगिरह के अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा राजधानी रायपुर में आयोजित प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन सम्मेलन के गरिमामय मंच से सरपंच अनीता पटेल को समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा उनके सेवाभावी कार्यों के लिए राष्ट्रमाता सावित्री बाई फूले शिक्षा रत्न अलंकरण से सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान सेवा निवृत्त न्यायाधीश एस एल मात्रे, तथागत संदेश मासिक पत्रिका के संपादक डॉ आर के सुखदेवे, साहित्यकार डॉ क्षमा पाटले, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संजय कुमार मैथिल व सी एल बंजारे, एच आर रात्रे सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी, प्रदेशाध्यक्ष जी आर्य बंजारे ज्वाला तथा प्रदेश संरक्षिका श्रीमती सुशीला देवी बाल्मिकी के उपस्थिति में प्रदान किया गया।
विदित हो कि अनीता महिला सरपंच के रूप में जहां गांव का नेतृत्व कर रही है वहीं दूसरी तरफ एक मितानिन के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य सेवाओं को गांवों में घर-घर तक पहुंचाने के सेवा भावी कार्य भी कर रही है। इस मौके पर मितानिन बहने अनीता पटेल, सवरीन बाई, केकती पटेल, सरिता सिधार, कुमारी बाई, का भी साड़ी व श्रीफल से सम्मान किया गया। स्नातक अनीता समाज में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने प्रयासरत हैं। इ़धर ग्राम पंचायत गोरखापाली में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सचिव शेख शफीक, तिरिथराम पटेल, समेलाल पटेल, देवनाथ पटेल, बिसाहू पटेल, रामेश्वर पटेल, देवनाथ पटेल, रामनाथ, केशव पटेल, नीलांबर, कालेश, तोताराम, पंचराम, रोजगार सहायक रजनी लहरे, अमरीका बाई सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।