AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Chhattisgarh : आरोपी को छुड़वाने लोगों ने थाने में किया हंगामा… बदमाश के छूटते ही पुलिस को दी देख लेने की धमकी

वैसे तो थाना हो या अन्य कोई स्थान, पुलिस के आगे सभी खौफ खाते हैं। लेकिन राजधानी रायपुर की पुलिस कुछ लोगों के सामने बेबस नजर आई। यहां थाना पहुंचकर स्‍थानीय लोगों ने थाने में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। इसके बाद शराब बिक्री और सट्टा संचालन में संलिप्‍त आरोपित को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा ले गए। घटना रायपुर जिले के मुजगहन थाने की है। इधर, हंगामा बढ़ता देख थाने में बड़ी संख्‍या पुलिस बल बुलानी पड़ी।




जानकारी के अनुसार शराब बिक्री और सट्टा संचालन करने वाले आसकरण नामक बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लिया था। आसकरण के पुलिस हिरासत की खबर फैलते ही बड़ी संख्‍या में रात में स्‍थानीय लोग मुजगहन थाने पहुंच गए। स्‍थानीय लोगों ने रातभर मुजगहन थाने का घेराव कर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की।

इसके बाद वे आसकरण को पुलिस की हिरासत से छुड़ाकर ले गए। बतादें कि आरोपित पर शराब बिक्री और सट्टा संचालन का आरोप है। यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी राखी थाने में स्‍थानीय लोग हंगामा कर आसकरण को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर फरार हो गए थे।

Chhattisgarh : आरोपी को छुड़वाने लोगों ने थाने में किया हंगामा… बदमाश के छूटते ही पुलिस को दी देख लेने की धमकी

वहीं कुछ लोग अवैध जुआ संचालन और शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार दूसरे आरोपित छोटू बंजारे को भी छुड़ाने पहुंचे। स्‍थानीय लोग थाने में जमकर हंगामा कर रहे हैं। इधर, मुजगहन थाना में हंगामा को देखते हुए सीएसपी, टीआई समेत अतिरिक्त बल मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *