ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

Korba News : तेज रफ्तार बाइक चलाने पर गांव वालों ने दो युवकों को जमकर पीटा, फोड़ा सर, छह लोगों पर एफआईआर दर्ज

Korba News : कोरबा जिले के थाना पसान क्षेत्र में शादी कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार चार युवकों से नशे में धूत कुछ लोगों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की जिससे दो लोगों के सिर पर गंभीर चोट लगने से दोनों बेहोश हो गए। आनन-फानन में डायल 112 की टीम को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पीड़ित पक्ष ने मारपीट करने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

CG News : 4 पटवारियों पर कलेक्टर ने लिया एक्शन, सैलरी इंक्रीमेंट पर रोक

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला पसान क्षेत्र का है। जहां  ग्राम पंचायत पुटिपखना निवासी चार युवक दो बाइक में सवार होकर शादी में शामिल होने ग्राम मतीन (घोधरापारा) गए थे, जहां शनिवार शाम को घर वापस लौट रहे थे। 7:30 बजे ग्राम सासिन बाजार के पास पहुंचे थे कि उसी समय सुरेश पिता रामजीत, राजपाल पिता रामजीत, राजू पिता उजियार सिंह, सुरज पिता ना.मा. ने उनका रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगे, मना करने पर नहीं माने। नशे में धूत आरोपियों ने लाठी डंडे, हाथ और लात घुसे से उनकी जमकर मारपीट कर दी।मारपीट करने वालो का आरोप है कि गांव के अंदर तेज रफ्तार बाइक चला रहे हो।
Bilaspur: पूर्व विस अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ल की मौत का मामला, फर्जी डॉक्टर और अपोलो प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आरोपियों के साथ एक महिला भी शामिल थी। मारपीट की घटना संत कुमार, राकेश कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आईं जिससे दोनो बेहोश हो गये।आनन फानन में डायल 112 को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर 112 की टीम पहुंची घायलों को जटगा अस्पताल में इलाज कराया गया। जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने जटगा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे लेकिन जटगा चौकी में कार्यरत कर्मचारी सो रहे थे। जिस कारण से बांगो थाना पहुंचे जहां आरोपी सुरेश, राजू, उजियार, राजपाल, सूरज सहित एक महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है।

Related Articles