धनबाद के भौरा ओपी अंतर्गत जहाज टांड़ बस्ती मे लोहा चोर अमित को ग्रामीणों ने की पिटाई
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद: सिंदरी अनुमंडल के भौरा ओपी अंतर्गत जहाज टांड़ बस्ती के ग्रामीण ने लोहा चोरी के आरोप मे भौरा निवासी एक युवक अमित रवानी को बाइक और गैस सिलेंडर के साथ धर दबोचा है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा लोहा चोरी के आरोपी को जमाकर पीटा, लोहा चोर पकड़े जाने की सूचना ग्रामीणों ने भौरा ओपी को दी। वहीं ग्रामीणों का यह आरोप है कि भौरा ओपी पुलिस घंटो बाद मौके पर पहुंची। जिस कारण ग्रामीणों और पुलिस में तीखी नोक झोंक देखने को मिला। भौरा पुलिस के साथ नोक झोंक की सूचना पर जोरापोखर थाना और सुदामडीह थाना और पाथरडीह थाना के पुलिस भारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची .लोहा चोर अमित रवानी का कहना है कि जहाज टांड़ बस्ती के दो लोग और भौरा बाजार के चार लोगो के साथ मिलाकर कर रहे थे लोहा चोरी। ग्रामीणों का मांग है कि पकड़े गए लोहा चोर द्वारा जिन लोहा चोरों का नाम बता रहा है, भौरा ओपी पुलिस उन सभी का अभिलंब गिरफ्तार करें उसके बाद ही हम ग्रामीण इस लोहा चोर को भौरा पुलिस के हवाले करेगे। अंत में चार थाना के पुलिस ने ग्रामीणों को काफी समझाने के बाद लोहा चोर के आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई। चोर ने स्थानीय थाना और अन्य लोगो को मंथली पैसा देकर क्षेत्र मे लोहा चोरी की अनुमति देने की बात स्वीकारी.