बिजली संकट के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, कोरबा में हाईवे जाम कर जताया विरोध

कोरबा : जिले में बिजली कटौती के विरोध में ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। कटघोरा थाना क्षेत्र के रजकम्मा मदनपुर सहित आधा दर्जन गांवों में पिछले 6 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित हैं। बिजली न होने से पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। ग्रामीणों को 2-3 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। कुछ लोग मजबूरी में तालाब और कुएं का पानी पीने को विवश हैं। इससे कई लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हो गए हैं।
कोल इंडिया ने अधिकारियों के लिए स्मार्टफोन योजना को दी मंजूरी
ग्रामीण महिला चंद्रमती ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी कनेक्शन जोड़ने के लिए 2000 रुपए की रिश्वत मांगते हैं। ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने नए ट्रांसफार्मर की मांग की है।
सांसद बने शिक्षक: चिंतामणि महाराज ने बच्चों को पढ़ाया हिंदी, मात्राओं का दिया ज्ञान
चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वन विभाग, बिजली विभाग और राजस्व विभाग की टीमें भी वहां आईं। अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांगों पर सहमति जताई, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है।