Vijay Rashmika Wedding: विजय देवरकोंडा–रश्मिका मंदाना की शादी तय! रॉयल पैलेस में होगा भव्य विवाह समारोह

दिल की धड़कनें तेज कर देने वाली एक खबर साउथ सिनेमा के गलियारों में गूंज रही है। अगर चर्चाओं पर यकीन किया जाए तो साल 2026 फैंस के लिए किसी बड़े जश्न से कम नहीं होने वाला है। वजह? साउथ इंडस्ट्री के दो सबसे चहेते सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लंबे समय से रूमर्ड लव बर्ड्स कहे जा रहे इस जोड़े को लेकर अब वेडिंग बेल्स की आवाजें तेज हो गई हैं और फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। दोनों सीक्रेट सगाई के बाद अब सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं।
कब होगी शादी?
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक विजय और रश्मिका साल 2026 में एक रॉयल वेडिंग की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दोनों 26 फरवरी 2026 को राजस्थान के उदयपुर में शादी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह शादी शहर के एक खूबसूरत हैरिटेज पैलेस में होगी, जहां भव्यता और परंपरा का शानदार मेल देखने को मिलेगा। यही नहीं शादी से पहले प्री-वेडिंग फंक्शन्स भी इसी शाही लोकेशन पर आयोजित किए जाने की चर्चा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कपल ने उदयपुर की कई ऐतिहासिक प्रॉपर्टीज देखने के बाद एक खास हेरिटेज पैलेस को फाइनल किया है। एक सूत्र ने बताया, ‘विजय और रश्मिका की शादी 26 फरवरी को उदयपुर के एक महल में होने वाली है। उन्होंने अपनी पसंद की एक हेरिटेज प्रॉपर्टी चुन ली है।’
रॉयल स्टाइल में होगी शादी?
हालांकि शादी भले ही रॉयल अंदाज में हो, लेकिन इसका स्वरूप काफी निजी रहने वाला है। कहा जा रहा है कि अपनी कथित सगाई की तरह ही विजय और रश्मिका शादी को भी इंटीमेट रखना चाहते हैं। समारोह में सिर्फ परिवार के सदस्य और बेहद करीबी रिश्तेदार ही शामिल होंगे। फिलहाल यह साफ नहीं है कि शादी के बाद इंडस्ट्री के दोस्तों और सहयोगियों के लिए कोई ग्रैंड रिसेप्शन रखा जाएगा या नहीं। गौरतलब है कि विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिश्ते को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। दोनों को अक्सर एक-दूसरे से जुड़ी पोस्ट्स, वेकेशन हिंट्स और इवेंट्स में अप्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जाता रहा है।
सगाई की रही चर्चा
अक्टूबर 2025 में दोनों की सीक्रेट सगाई की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं। बताया गया था कि सगाई बेहद सादे और निजी तरीके से हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग मौजूद थे। हालांकि अब तक विजय और रश्मिका में से किसी ने भी न तो अपने रिश्ते, न सगाई और न ही शादी की खबरों पर आधिकारिक मुहर लगाई है। बावजूद इसके, फैंस दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अगर ये खबरें सच साबित होती हैं तो 2026 साउथ सिनेमा के इतिहास में प्यार और शाही जश्न का साल बन सकता है।





