AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateTaza KhabarTrending News

Video: पीएम मोदी की स्पीच के दौरान शख्स हुआ बेहोश तो रोका भाषण, मेडिकल टीम को भेजा, कहा- उनको देखें

PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अप्रीका और ग्रीस की यात्रा के बाद शनिवार (26 अगस्त) को बेंगलुरु पहुंचे, ताकि वो चंद्रयान-3 मिशन में शामिल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के वैज्ञानिकों से मिल सकें.

इसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट आए और इधर उनका बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी वर्करों ने स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी लोगों को संबोधित करते हुए बताने लगे कि उन्हें ब्रिक्स समिट में चंद्रयान-3 को लेकऱ काफी बधाई मिली, लेकिन वो बोलते हुए बीच में रुक गए. ऐसा इसलिए क्योंकि भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा.

पी्एम मोदी ने शख्स को बेहोश होते देखा तो उन्होंने अपने भाषण रोकते हुए कहा, ” उनको जरा देखें. मेरी डॉक्टरों की टीम पहुंचे. उनके हाथ पकड़ कर यहां से ले जाइए. बिठा दीजिए और जूते खोल दीजिए.” इसका वीडियो भी सामने आया है.

पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने संबोधन में कहा, ”चंद्रयान-3 को लेकर पूरे विश्व से बधाई मिल रही है.” उन्होंने घोषणा की कि चंद्रयान-3 लैंडर चंद्रमा की सतह पर जिस स्थान पर उतरा है, उसका नाम ‘शिव-शक्ति पॉइंट’ रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन के लैंडर के चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक उतरने की याद में भारत 23 अगस्त की तारीख ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के रूप में मनाएगा.

जी-20 पर क्या कहा?
पीएम मोदी ने दिल्लीवासियों से जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर कहा कि दिल्ली के लोगों को कई देशों के नेताओं की मौजूदगी के कारण परेशानी हो सकती है, लेकिन वो इस आयोजन को सफल बनाने में हमारी मदद करें. मेहमानों का स्वागत करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *