Gamesखेल

हरभजन सिंह का मैच के बाद पाक खिलाड़ी से हाथ मिलाने का VIDEO वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी तीखी बहस

एशिया कप 2025 में जब भारतीय टीम के प्लेयर्स ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीनों मुकाबलों के खत्म होने के बाद उनके किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया था तो उसके बाद सभी की जमकर तारीफ देखने को मिली थी। इस लिस्ट में टीम इंडिया के कई पूर्व खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है, जिसमें हरभजन सिंह भी हैं। अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी से हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए हैं, जिसको लेकर जमकर हरभजन की आलोचना भी देखने को मिल रही है।

क्या Hardik Pandya ने 7 साल छोटी गर्लफ्रेंड से की चुपके-चुपके सगाई? Romantic फोटो ने बढ़ाई अटकलें

अबू धाबी टी10 लीग में हरभजन सिंह ने मिलाया शहनवाज से हाथ

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह अभी अबू धाबी टी10 लीग में खेल रहे हैं, जिसमें वह एस्पिन स्टैलियंस टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 19 नवंबर को उनकी टीम का मुकाबला अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में नॉर्दन वॉरियर्स की टीम से था। इस मैच में हरभजन सिंह की टीम को चार रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा। मुकाबला खत्म होने के बाद हरभजन सिंह को पाकिस्तानी टीम के तेज गेंदबाज शहनवाज दाहनी से हाथ मिलाते हुए देखा गया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस हरभजन सिंह की जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। एशिया कप के दौरान जब भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था तो उस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हरभजन ने कहा था कि जब तक भारत-पाकिस्तान के संबंध सुधर नहीं जाते हैं तब तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुकाबला नहीं होना चाहिए।

कैश वैन से ₹7.11 करोड़ की लूट! बदमाश फरार, पुलिस के हाथ खाली – जाने कैसे दिया वारदात को अंजाम

इंडिया-ए टीम के प्लेयर्स ने भी नहीं मिलाए थे हाथ

टीम इंडिया की ए टीम अभी दोहा में चल रहे एशिया कप राइजिंग स्टार्स में हिस्सा ले रही है, जिसमें उनका सामना पाकिस्तानी-ए टीम के साथ भी हुआ। इस मुकाबले में भारतीय-ए टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान जितेश शर्मा ने जहां टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया तो वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। अब भारत और पाकिस्तान की ए टीम के बीच राइजिंग स्टार्स एशिया कप के फाइनल में भिड़ंत देखने को मिल सकती है।