AAj Tak Ki khabarIndia News UpdateNationalTaza Khabarदेश

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर में गिरने का वीडियो, सुरक्षाकर्मियों ने देखा तो मचा हड़कंप

दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर में एक बार फिर चोट लग गई। ममता बनर्जी आज दुर्गापुर के गांधी मोड़ पर हेलीकॉप्टर में चढ़ते समय लड़खड़ा गईं। इस दौरान उनके पैर में चोट लगी हालांकि यह चोट गंभीर नहीं है। वे आसनसोल में एक जनसभा को संबोधित करने जा रही थीं। उसी दौरान यह घटना हुई। ममता ने आगे की यात्रा जारी रखी।





दरअसल ममता बनर्जी को लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में दुर्गापुर से आसनसोल रवाना होना था। यह यात्रा उन्हें हेलिकॉप्टर से करनी थी। हेलिकॉप्टर की सीढ़ियां तय कर जैसे ही वह अंदर दाखिल हुईं कि अचानक उनका पांव फिसल गया और वे हेलिकॉप्टर के अंदर ही गिर गईं।

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर में गिरने का वीडियो, सुरक्षाकर्मियों ने देखा तो मचा हड़कंप

इस घटना के दौरान वहां सुरक्षाकर्मी समेत उनके निजी स्टाफ मौजूद थे। बताया जाता है कि उनके पांव में मामूली चोट आई है। ममता ने आसनसोल जाने का कार्यक्रम टालना उचित नहीं समझा और आगे की यात्रा उन्होंने जारी रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *