Chhattisgarhछत्तीसगढ

CG CRIME – स्टूडेंट की हत्या की कोशिश का वीडियो वायरल, आरोपी फरार…

बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मामूली बात पर स्कूली छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोपियों ने छात्र के साथ जमकर पीटा और घसीटते हुए गाली-गलौच की. हैरानी की बात यह है कि आरोपियों ने पूरी मारपीट का वीडियो खुद ही अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रायपुर पुलिस का खुलासा, हत्या कर संदूक में लाश को पैक कर ठिकाना लगाने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, छात्र और युवकों के बीच वाहन की हेडलाइट चेहरे पर पड़ने को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने छात्र पर हमला कर दिया. बदमाशों ने छात्र को जमकर पीटा और इस दौरान अश्लील गाली-गलौच भी की. घटना का वीडियो भी बनाया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

CG में महंगी हो सकती है बिजली! 30 जून को तय होगी नई दर, 4500 करोड़ के घाटे का हवाला

घटना के बाद पीड़ित छात्र ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी रूद्र शुक्ला समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.