
VIDEO : गुलदस्ता देने में हुई देरी, तेलंगाना के मंत्री ने निजी सुरक्षा गार्ड को मारा थप्पड़
तेलंगाना में शुक्रवार को एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कथित तौर पर समय पर फूलों का गुलदस्ता नहीं मिलने पर अपने सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारते दिखाई देते हैं. वीडियो में अली एक आधिकारिक समारोह में अपने कैबिनेट सहयोगी टी श्रीनिवास यादव को गले लगाते और सुरक्षाकर्मी की ओर मुड़ते तथा फिर कथित तौर पर उसे थप्पड़ मारते नजर आते हैं.
श्रीनिवास यादव को जन्मदिन की बधाई देने वाले अली इस बात से नाराज थे कि सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें समय पर गुलदस्ता नहीं दिया. गुलदस्ता श्रीनिवास यादव को दिया जाना था. इस बीच, भाजपा ने मंत्री के ‘अस्वीकार्य’ व्यवहार की निंदा की.
भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं तेलंगाना के गृह मंत्री द्वारा एक सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारे जाने की घटना की कड़ी निंदा करता हूँ. नेतृत्व सम्मान और मर्यादा पर आधारित होना चाहिए. यह व्यवहार अस्वीकार्य है और एक खराब उदाहरण प्रस्तुत करता है.”
BRS నాయకుడికి ఉండాల్సిన మొట్ట మొదటి లక్షణం ‘అహంకారం‘..
మంత్రి బర్త్ డేల పూల గుత్తి జల్దీ ఇయ్యలేదని గన్ మ్యాన్ ని చెంప మీద కొట్టిన మహమూద్ అలీ.. అదే, మన రాష్ట్ర హోమ్ మంత్రి అనుకుంట !
I strongly condemn the reported incident of Telangana's Home Minister @mahmoodalibrs slapping a… pic.twitter.com/8tulQCcx6P
— Arvind Dharmapuri (@Arvindharmapuri) October 6, 2023