VIDEO: किंग कोबरा को नहलाने की गलती कर बैठा शख्स, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूह

दुनियाभर में सांप की कई प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कुछ इतनी खतरनाक होती हैं, जो अपनी एक ही फूंकार से किसी को भी मौत की नींद सुला सकती हैं. वहीं दूसरी ओर कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो सांप के नाम भर से खौफजदा हो जाते हैं. सोचिए अगर वो सामने आ जाए तो क्या होगा? लेकिन हाल ही में वायरल इस वीडियो में एक शख्स को बिना डरे एक विशालकाय किंग कोबरा को पानी से नहलाते देखा जा रहा है.

https://twitter.com/TansuYegen/status/1640808522500956161?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1640808522500956161%7Ctwgr%5E16257b751b3803e5260f5ccc81cb353640381a32%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fshocking-video-king-cobra-taking-bath-with-water-like-a-obidient-baby-video-goes-viral-cobra-saanp-ko-nahlaya-king-cobra-saanp-ka-video-azgar-snake-3903300

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स बड़े ही आराम से किंग कोबरा को नहलाता नजर आ रहा है, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि, इस दौरान शख्स के चेहरे पर डर की बजाय खुशी नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे यह आठ फीट लंबा सांप बड़े ही आराम से फन फैलाए बैठा हुआ है. इस दौरान एक शख्‍स बाल्‍टी में पानी लेकर उसे नहलाता दिखाई दे रहा है. इस बीच सांप किसी बच्‍चे की तरह नहाते नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है. वीडियो में आगे शख्स सांप के फन को छूने की कोशिश करता भी नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @TansuYegen नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लाइक और प्रतिक्रियाओं का सिलसिला अभी भी जारी है. यूं तो यह वीडियो पुराना है, लेकिन एक बार फिर ये तेजी से वायरल हो रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *