VIDEO: इस ट्रैक्टर के सामने ट्रक भी लगेगा छोटा, देखने वालों की फटी की फटी रह गईं आंखें

भारत में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है. अपनी जरूरत के हिसाब से लोग कब क्या बनाकर तैयार कर दें, कह नहीं सकते. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर कई बार खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही देसी जुगाड़ से जुड़ा वायरल वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें सड़क पर चलता एक गजब का ट्रैक्टर दिखाई दे रहा है, जिसे कुछ इस तरह मॉडिफाई किया गया है, जिसे जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया.

यूं तो देश के कोने-कोने में ऐसे प्रतिभा से धनी लोग मौजूद हैं, जिनमें से कुछ अपने बेहतरीन आविष्कार से लोगों को हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में इंटरनेट पर वायरल एक ऐसा ही जुगाड़ खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में आप एक बेहद ही अलग और जरा हटकर ट्रैक्टर को देख सकते हैं, जिसके आगे वाले दो पहिए काफी छोटे हैं. वहीं पीछे के पहिए बड़े हैं. यही नहीं आपको व्हील के बीच अच्छा खासा गैप देखने को मिलेगा. इस वीडियो में ध्यान खींच रही है ट्रैक्टर की ऊंचाई, जो कि 8 से 9 फीट है. शायद ही आपने इससे पहले ऐसा कोई ट्रैक्टर देखा होगा, जिसकी हाइट अन्य ट्रैक्टरों की तुलना में ज्यादा है.

ट्रैक्टर को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है, जैसे ये तालाब हो या फिर फिर नहर दोनों को ही आसानी से पार कर सकता होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘हैवी ड्राइवर.’ 6 दिन पहले शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक 13 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

इस कमाल के वीडियो को अब तक 1 लाख 46 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘क्या आपने ऐसा ट्रैक्टर देखा है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बाबा का ट्रैक्टर कहां है.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ट्रैक्टर किसी हमर से कम नहीं लग रहा है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *