VIDEO: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते बुजुर्ग का फिसला पैर, महिला RPF कांस्टेबल ने इस तरह बचाई जान

अक्सर लोग हड़बड़ी और जल्दबाजी में चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश करते नजर आते हैं, जो कि काफी जानलेवा साबित हो सकता है. बावजूद इसके लोग ऐसी गलती बार-बार दोहराते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें कभी लोग जल्दबाजी के चक्कर में रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश करते नजर आते हैं, तो कभी चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते, यह जल्दबादी कई बार लोगों की जान पर भी बन आती है. इस बारे में रेलवे द्वारा बार-बार दी जाने वाली चेतावनी भी लोग भूल जाते हैं. वहीं कई बार इस लापरवाही के कारण लोगों को जान देकर चुकानी पड़ती है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते देखा जा रहा है, लेकिन अगले ही पल उसकी लापरवाही के कारण जो होता है, उसे देखकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. वो तो गनीमत रही की वक्त रहते एक महिला आरपीएफ कांस्टेबल की नजर उन पर पड़ गई और वक्त रहते बड़ा हादसा होने से टल गया.
https://twitter.com/RPF_INDIA/status/1651093060431024129?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1651093060431024129%7Ctwgr%5E5d2e7e6f9eebc3320823d8f20b575ddcf2830a46%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fquick-thinking-rpf-woman-cop-saves-the-life-of-man-as-she-fell-under-a-moving-train-3980448
वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक बुजुर्ग शख्स चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा होता है कि, अचानक उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह फिसलकर गिर जाता है. इस दौरान बुजुर्ग का आधा शरीर ट्रेन में और आधा शरीर प्लेटफार्म के बीच होता है, तभी वहां से गुजर रही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) एक महिला कांस्टेबल की नजर उस पर पड़ जाती है और वह बिना वक्त गवाए झट से बुजुर्ग का हाथ पकड़कर उसे खींच लेती है. इस दौरान और भी आरपीएफ जवान मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं. गनीमत रही कि बुजुर्ग की जान बच गई. वीडियो में बुजुर्ग शख्स की जान बचाती इन महिला आरपीएफ कांस्टेबल का नाम पल्लभी बिस्वास बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) ट्विटर इस यह वीडियो @RPF_INDIA नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक एक हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं मैडम जी की हिम्मत की दाद देना चाहता हूं, जिन्होंने समय न गवाते उस व्यक्ति की जान बचाई.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ग्रेड वर्क.’