
Vi लाया खास प्लान, 90 दिनों तक डेली 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का मिलेगा लाभ
Vodafone idea ने 90 दिनों की वैधता वाला नया रिचार्ज प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान को कंपनी चुपके से वेबसाइट पर ट्रूली अनलिमिटेड कैटेगरी में लिस्ट कर चुकी है। Rs 903 की कीमत में आए इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हाई स्पीड डाटा, ओटीटी और काफी कुछ दिया जा रहा है। आइए बिना देर करते हुए आगे आपको इस प्रीपेड प्लान में मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी देते हैं।
903 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये लाभ
- इस प्लान में पूरे 3 माह यानी 90 दिन की वैधता मिलेगी।
- प्लान में डेली 2GB डाटा दिया जा रहा है। इस तरह इस प्लान में कुल 180जीबी डाटा ऑफर किया जाता है।
- रिचार्ज में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा के साथ डेली 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं।
- साथ ही मुफ्त पूरे 90 दिन Sony LIV का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
एक्सट्रा बेनिफिट्स
इसके अलावा ग्राहकों को रात के 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक फ्री डाटा डिलाइट का लाभ मिलेगा, जिसे क्लेम करने के लिए ग्राहकों को 121249 पर कॉल या ViApp पर जाना होगा। वहीं, एक्स्ट्र लाभ के तौर पर यूजर्स को बिंग ऑल नाइट, विकेंड डाटा रोलओवर, Vi Movies and TV का बेनिफिट मिल रहा है।
Jio और Airtel का 90 दिन वाला प्लान
- Jio का 899 रुपये वाला प्लान: रिचार्ज में 90 दिनों की वैधता के साथ डेली 2.5जीबी डाटा यानी कुल 225जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS फ्री मिलेंगे।
- एयरटेल का 779 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: इस प्लान में अनलिमिटडे वॉयस कॉल, 1.5GB डेली डाटा, 100 SMS/ day, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, फ्री हैल्लो ट्यूंस, FASTag पर 100 रुपये कैशबैक और Apollo 24/7 Circle सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, रिचार्ज की वैधता 90 दिनों की है।