AAj Tak Ki khabar
वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच में होगी अब 5 स्टार जैसी लक्जरी सुविधाएं देखे नहीं होगी किसी भी चीज़ की टेंशन
वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच में होगी अब 5 स्टार जैसी लक्जरी सुविधाएं देखे नहीं होगी किसी भी चीज़ की टेंशन देश में वंदे भारत की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है. इस ट्रेन में बाकी ट्रेनों की तुलना में अधिक सुविधाएं होती है. देश भर में वंदे भारत की सफलता के बाद अब रेलवे इन ट्रेनों में स्लीपर कोच विकसित करने की तैयारी में है.
Also read this:-20kmpl Mileage से Creta की वाट लगाने आ रही तगड़े फीचर्स वाली देश की NO.1 Maruti की Brezza 7- Seater Car मात्र 7 लाख में लग्जरी Look के साथ
वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर कोच में होगी अब 5 स्टार जैसी लक्जरी सुविधाएं देखे नहीं होगी किसी भी चीज़ की टेंशन
वंदे भारत स्लीपर कोच में कई तरह कि विशेषताएं होंगी. इस ट्रेन में सभी सामान्य क्षेत्रों में लाइट सेंसर होगी. यानी कि यात्री जब इस फर्श की पट्टियों के पास पहुंचेंगे तो लाइट खद- ब-खुद जल जाएगी और जब यात्री वहां से निकलेंगे तो लाइन बंद हो जाएगी.