इवेंट में Urfi ने पहनी ऐसी ड्रेस, कैमरे के सामने हुईं oops moment का हुईं शिकार
बिग बॉस ओटीटी फेम और फैशनिस्टा उर्फी जावेद हमेशा ही खबरों में बनी रहती हैं। उर्फी ने इंडस्ट्री में भले ही एक एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री की लेकिन उन्हें सही मायने में पहचान उनके अतरंगी फैशन की वजह से मिली है। उर्फी ने अबतक न जानें कितनी चीजों से अपनी लिए ड्रेस बनाई है। यही नहीं उर्फी ने खाने तक की चीजों को अपनी ड्रेस बनाने के लिए नहीं छोड़ा। हालांकि उर्फी को हर बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब उर्फी अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस वीडियो में उर्फी का ऊप्स मोमेंट कैप्चर हुआ है। इसे लेकर वो ट्रोल भी हो रही हैं।
कैमरे के सामने कैद हुआ उर्फी का ऊप्स मोमेंट
उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है। ये वीडियो किसी इवेंट का है। इस इवेंट में उर्फी की एंट्री ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इवेंट में उर्फी ने रॉयल ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी। उन्होंने इस साड़ी को बिना ब्लाउज कैरी किया था। फ्रंट से खुद को कवर करने के लिए उर्फी ने इस साड़ी के पल्ले को ही ब्लाउज की तरह लपेट कर पहना था। उर्फी जैसे ही पोज देने के लिए कैमरे के सामने आई फ्रंट से उनका पल्ला ऊपर हो गया और वो ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं। हालांकि, वक्त पर एक्ट्रेस ने अपनी साड़ी को ठीक किया। इसके बाद उन्होंने पोज दिए।
इवेंट में Urfi ने पहनी ऐसी ड्रेस, कैमरे के सामने हुईं oops moment का हुईं शिकार
लोगों ने किया ट्रोल
उर्फी जावेद का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही उर्फी ट्रोलर्स के निशाने पर आई हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें कमेंट में भलाबुरा सुना रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘कैमरे के सामने आने से पहले ये ठीक कर रही0 थी लेकिन जानकर नहीं किया।’ एक दूसरा लिखता है, ‘जब संभलता नहीं तो ऐसे कपड़े पहनी ही क्यों हैं।’ एक ने गुस्से में लिखा, ‘शर्म आनी चाहिए।’इस तरह के कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं और लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।