Urfi ने नट-बोल्ट से बनाई 20 किलो की Dress, लोग बोले- क्या बोला डॉक्टर कब तक…
उर्फी जावेद फिर एक बार अपने अतरंगी आउटफिट के लिए चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह काफी रोबोटिक लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने जाली, बोल्ट्स और मोबाइल डिवाइसेज की मदद से एक आउटफिट तैयार किया है जिसमें वह सायबॉर्ग जैसा लुक देती नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने इस आउटफिट में अलग-अलग एंगल से अपना फोटोशूट करवाया है। लेकिन कमेंट सेक्शन में फिर एक बार लोग उन्हें रोस्ट करते नजर आए।
उर्फी जावेद नए आउटफिट पर हुईं ट्रोल
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- नया लुक मच्छरदानी। वहीं एक शख्स ने लिखा- क्या कहा डॉक्टर ने, कब तक ठीक हो जाओगी? उर्फी जावेद के फॉलोअर्स में एक ने कमेंट किया- उर्फी की एक बात अच्छी लगती है कि लोग उसे चाहे कितना ही बुरा भला कहें, वो सबको इगनोर करके लाइफ में आगे बढ़ती रहती है। एक यूजर ने इस आउटफिट की तारीफ करते हुए लिखा- यह काफी कूल लग रहा है।
Urfi ने नट-बोल्ट से बनाई 20 किलो की Dress, लोग बोले- क्या बोला डॉक्टर कब तक…
कमेंट सेक्शन में लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
किसी ने पूछा है कि उनकी ड्रेस में लगा आईपॉड क्या काम भी करता है, तो वहीं एक यूजर ने एक्ट्रेस को चलती फिरती कोकेन बता दिया। एक्ट्रेस के फॉलोअर्स में से एक ने कमेंट किया- उर्फी का क्रिएटिविटी लेवल दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है। उर्फी जावेद ने खुद भी इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए नटखट कैप्शन दिया है। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- स्क्रू ढीला। इसका वजन 20 किलो से ज्यादा है। बता दें कि उर्फी जावेद अभी तक तमाम तरह की चीजों से आउटफिट बनाकर फोटोशूट करवा चुकी हैं।